एक मज़मून { विषय } जिसका सबसे ज़ियादा प्रचार किया जाना
चाहिए, वो है येशू की दूसरी आमद |
येशू का जन्म और पुनरुत्थान
जितना अहम् है, उतना ही अहम् है क़यामत और इंसाफ़ का दिन ।
मसीहा के दुनियां में आने से पहले, यहुन्ना उसकी राह तैयार करने को भेजा गया। लूका ३.४ में लिखा है — बियाबान में पुकारने वाले की आवाज़ आती है, ख़ुदावंद की रह तैयार करो, उसके रास्ते सीधे बनाओ। यहुन्ना ने अपने कम को, बाखूबी अंजाम दिया।
यहुन्ना ख़ुद के बारे में कहता — मैं बियाबान में पुकारने वाले की आवाज़ हूं ।
यहुना १.२३ बादशाहों के बादशाह की दूसरी आमद की आहट सुनाई देने लगी है। हर जानिब से ये आवाज़ आनी चाहिए, आने वाला आ रहा है ख़ुद को तैयार रखो। मैं सोचता हूं हर विश्वासी ख़ुद में एक प्रचारक है। ये काम सिर्फ़ पासबानों ही का नहीं है। आप वो आवाज़ बन सकते हैं, जो किसी को येशू की दूसरी आमद के लिए तैयार कर सकती है। नए साल से ख़िदमत का एक नया आगाज़ { प्रारंभ } करे, चलो उसकी आवाज़ बन जाएं। नाजाने कौन सुन ले, और एक रूह बचा ली जाए।